धनवान

धनवान

'दीप जले तो रोशन
आपका जहान हो,
पूरा आपका हर
एक अरमान हो।
माँ Laxmi जी की
कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर
आप बहुत धनवान हों।
'

लक्ष्मी देवी

लक्ष्मी देवी

लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे।
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें |

माता लक्ष्मी

माता लक्ष्मी

धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस
दिन की संचालक।
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।

दिलो में खुशियाँ

दिलो में खुशियाँ

दिलो में खुशियाँ,
घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां,
सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस
आपका इस साल हो।

धनतेरस

धनतेरस

धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी कामना करे आपकी स्वीकार |

शान्ति

शान्ति

आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
शान्ति का वास हो |

सोने का रथ

सोने का रथ

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और
आपके पुरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई |

लक्ष्मी माँ

लक्ष्मी माँ

जीवन में हर ऊचाई प्राप्त करो आप,
सदा अपनों के साथ रहो आप,
लक्ष्मी माँ अपनी कृपा रखे आप पर,
और हमेशा खुशहाल रहो आप |

धन की बरसात

धन की बरसात

धन की बरसात हो,
खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का
हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का
आपके घर वास हो |

मूंगफली

मूंगफली

शर्दी की थरथराहट में मूंगफली,
रेवड़ी और गुड़ की मिठा के साथ, मुबारक हो आपको लोहड़ी,
दोस्ती और हर रिश्ते की गर्माहट के साथ|

खुशियों

खुशियों

लोहड़ी की आग में
दहन हो सारे गम,
खुशियों आएं
आप के जीवन में हरदम |

लोहड़ी

लोहड़ी

हमारी ओर से आपको एवं
आपके परिवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाये |

ए-हसीन

ए-हसीन

ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं |
"happy rose day "

गुलाब पर कविता

गुलाब पर कविता

'मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं।
happy rose day

तुम्हारे इंतजार में.....गुलाब पर विचार

तुम्हारे इंतजार में.....गुलाब पर विचार

'बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं,
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं |
happy rose day

आपके होंठों  पे

आपके होंठों पे

आपके होंठों पे सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे ... |
" happy rose day "

चेहरे पर मुस्कान

चेहरे पर मुस्कान

''''''गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं |
" happy rose day "''''''

सुनहरे पल

सुनहरे पल

दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है,
जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है,
बाल दिवस के इस सुनहरे पल पर,
अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद ले |

दुखी करने वाले चीज़े

दुखी करने वाले चीज़े

दुखी करने वाले इन चार चीजो से दूर रहिये. आलोचना करना, शिकायत करना, निंदा करना और तुलना करना.